PROHIBITION OF AND PUNISHMENT FOR RAGGING
1. Ragging in any form is strictly prohibited, within the premises of the College /Department or 
2. Institution and any part of Delhi University system as well as on public transport.
3. Any individual or collective act or practice or ragging constitutes gross indiscipline and shall be dealt with under this ordinance. Ragging for the purposes of this ordinance, ordinarily means any act conduct. or practice by which dominant power or status of senior students is brought to bear on students freshly enrolled or students who are in any way considered junior or inferior by other students and includes individual or collective acts or practices which:
(a) involve physical assault or threat or use of physical force.
(b) violate the status, dignity and honour of woman students.
(c) violate the status, dignity and honour of students belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
(d) expose students to ridicule on contempt and affect their self-esteem.
(e) entail verbal abuse and aggression, indecent gestures and obscene behavior.
4. The Principal of a College, the Head of the Department or an Institution, the Authorities of college, or University Hostel or Halls or residence shall take immediate action on any information of the occurrence of ragging.
5. Not with standing anything in Clause (4) above, the Proctor may also suo mota enquire Into any incident of ragging and make a report to the Vice-Chancellor of the identity of those who have engaged in ragging and the nature of the incident
6. The Proctor may also submit an initial report establishing the identity of the perpetrators of ragging and the nature of ragging incident.
7. If the Principal of the College or Head of the department of Institution or the Proctor is satisfied that for some reason, to be recorded in writing, it is not reasonable/practical to hold such
an enquiry, he/she may so advise the Vice-Chancellor accordingly.
8. When the Vice-Chancellor is satisfied that it is not expedient to hold such an enquiry; his/her decision shall be final.
9. On receipt of a report under Clause (5) or (6) or a determination by the relevant authority under Clause (7) disclosing occurrence of ragging incident described in Clause 3 (a), (b), and (c). that the Vice-Chancellor shall direct or order restication of a student or students for a specific number of years.
10. The Vice-Chancellor may in other cases of ragging order or direct that any student or students be expelled or not to be a stated, period admitted to a course of study and results of the student of students concerned in the examination or examinations in which they appeared be cancelled.
11. In case where students who have obtained degrees or diplomas of Delhi University are found guilty under this Ordinance, appropriate action will be taken under status 15 or withdrawal of degrees or diploma conferred by the University.
12. For the Purpose of this Ordinance, abetment of ragging will also amount to ragging.
13. All institutions. within the Delhi University system shall be obligated to carry out instructions/ directions issued under this Ordinance, and to give aid and assistance to the Vice-Chancellor or achieve the effective implementation of the ordinance.
UGC Regulation on curbing the menace of ragging higher educational institution under Section 26(1)(G)of the University Grants Commission Act 1956
Following measures are taken by the institution to prevent ragging.
1. Written notice expressing that ragging is totally prohibited in institution.
2. Those who found guilty of ragging/abetting ragging, actively or passively or being part of a conspiracy to promote ragging is liable to be punished in accordance with these regulations as well as under the provisions of any penal law for the time being in force.
3. Members of Anti ragging committee at the college and the university are following:
4. Disciplinary Resource Committee. (DRC) R.A.K. College of Nursing
S.No.
|
Name
|
|
1.
|
Dr. (Mrs.) Harinderjeet Goyal
(Principal-in-charge)(Associate Professor)
|
Member
|
2.
|
Mrs. Sunita Patney,
Assistant Professor
|
Chairperson (DRC)
|
3.
|
Dr. (Mrs.) Sharda Rastogi
Assistant Professor
|
Member
|
4.
|
Mrs. Sarita Shokanda
Tutor
|
Member
|
5.
|
Mrs. Madhumita Dey
Tutor
|
-Do-
|
6.
|
Dr. (Mrs.) R. Sivakami
Nutritionist
|
-Do-
|
7.
|
Mrs. Mitali Biswas
Tutor
|
-Do-
|
8.
|
Mrs. Anugrah Milton
Tutor
|
-Do-
|
9.
|
Mrs. Geeta Saifi
Tutor
|
-Do-
|
10.
|
Mrs. D. Shanthi Sankar
Clinical Instructor
|
-Do-
|
11.
|
Mrs. Rekha Kotnala
Clinical Instructor
|
-Do-
|
12.
|
Mrs. Dipti Luthra Arora
Clinical Instructor
|
-Do-
|
13
|
Mrs. Ritu Rani
Clinical Instructor
|
-Do-
|
14.
|
Mrs. Rakhi Singla
Home Sister
|
-Do-
|
15.
|
Mrs. Shallika Grewal
Home Sister
|
-Do-
|
Phone No. of Joint Control Room University of Delhi,
|
27667221
|
Anti-ragging Help Line
|
1800-1805522
|
e-mail-helpline@antiragging.net
|
|
|
4. The applicant should prepare and submit the following:
(a) An affidavit by the student (Refer on Annex. I, page 35).
(b) An affidavit by the parent / guardian (Refer on Annex.II, page 37)
The above content of Annexure I and Annexure II should be typed/ printed on a stamp paper of ` 10 each, which should be submitted only after admission on the day of Registration to the effect that student / parent has read and understood the prohibition of these regulation and is aware of the prohibition of ragging and the punishment prescribed, both under penal laws as well as under these regulations.
________________________________________________________________________________________________________
रैगिंग पर प्रतिबंध और इसके लिए दंड
1. महाविद्यालय/ विभाग या संस्थान और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रणाली के किसी भी भाग के परिसरों के अंदर
2. और साथ ही सार्वजनिक परिवहन में किसी भी रूप में रैगिंग प्रतिबंधित है।
3. कोई व्यक्तिगत या सामूहिक कार्य या आचरण या रैगिंग एक गंभीर अनुशासनहीनता है और इस अध्यादेश के अधीन इसे संभाला जाएगा। इस अध्यादेश के प्रयोजन हेतु रैगिंग का अर्थ सामान्यतः कोई ऐसा कार्य या आचरण या अभ्यास है जिसके द्वारा नव नामांकित विद्यार्थियों या किसी भी तरह से कनिष्ठ या हीन समझे जाने विद्यार्थियों को वरिष्ठ विद्यार्थियों की दमन शक्ति या स्थिति झेलना पड़ता है और इसमें निम्न व्यक्तिगत या सामूहिक कार्य या आचरण शामिल है:
(क) शारीरिक आक्रमण या धमकी या शारीरिक बल का प्रयोग करना।
(ख) महिला विद्यार्थियों की स्थिति, मर्यादा और सम्मान पर अतिक्रमण करना।
(ग) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की स्थिति, मर्यादा और सम्मान पर अतिक्रमण करना।
(घ) विद्यार्थियों का अपमान करते हुए उनका मजाक बनाना और उनकी आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना।
(ड) गलियाँ देना और आक्रामक, अश्लील इशारे और अश्लील व्यवहार करना।
4. रैगिंग की घटना के बारे में सूचना मिलने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, विभाग या संस्थान के अध्यक्ष, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के छात्रावास या हॉल या आवास के प्राधिकारी तत्काल कार्रवाई करेंगे।
5. उपर्युक्त खंड (4) में उल्लिखित किसी नियम के प्रतिकूलता के बिना, अनुशासक भी रैगिंग की किसी घटना के बारे में स्वप्रेरणा से छानबीन करेंगे और उप-कुलपति को रैगिंग में शामिल विद्यार्थियों की पहचान और घटना की प्रकृति के बारे में प्रतिवेदन देंगे।
6. अनुशासक भी रैगिंग के अपराधकर्ताओं की पहचान सिद्ध करते हुए और रैगिंग की घटना की प्रकृति के बारे में एक आरंभिक प्रतिवेदन जमा करेंगे।
7. यदि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य या विभाग या संस्थान के अध्यक्ष या अनुशासक इस बात से संतुष्ट हैं कि किसी कारणवश, जो लिखित रूप से अभिलिखित हो, ऐसी छानबीन करवाना यथार्थ/ व्यवहार्य नहीं है, तो वे इस बारे में उप-कुलपति को सूचित करेंगे।
8. जब उप-कुलपति इस बात से संतुष्ट है कि ऐसी छानबीन करवाना उचित नहीं है; तो इस बारे में उनका निर्णय अंतिम होगा।
9. खंड (5) या (6) के अधीन प्रतिवेदन मिलने पर या खंड (7) के अधीन प्रासंगिक प्राधिकारियों द्वारा खंड 3(क), (ख), और (ग) में वर्णित रैगिंग की घटना घटने के बारे में प्रकट करते हुए यह निर्धारित किए जाने पर कि उप-कुलपति एक विद्यार्थी या विद्यार्थियों को निश्चित वर्षों के लिए निष्कासित करने का निर्देश या आदेश देगा।
10. रैगिंग के अन्य मामलों में उप-कुलपति आदेश या निर्देश देंगे कि विद्यार्थी या विद्यार्थियों को निष्कासित किया जाए या कथित अवधि के लिए किसी अध्ययन पाठ्यक्रम में दाखिला न दिया जाए और संबंधित विद्यार्थी या विद्यार्थियों द्वारा दी गई परीक्षा या परीक्षाओं का परिणाम रद्द किया जाए।
11. ऐसे मामलों में जहाँ इस अध्यादेश के अधीन दिल्ली विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थियों को दोषी पाया जाता है, नियम 15 के अधीन उचित कार्रवाई की जाएगी या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई डिग्री या डिप्लोमा वापस छीन ली जाएगी।
12. इस अध्यादेश के प्रयोजन हेतु, रैगिंग के लिए उकसाने के क्रिया को भी रैगिंग ही समझा जाएगा।
13. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रणाली के अधीन सभी संस्थानों पर इस अध्यादेश के अधीन जारी अनुदेशों/ निर्देशों का अनुपालन करने, और उप-कुलपति की मदद और सहायता करने या अध्यादेश को प्रभावकारी रूप से लागू करने का उत्तरदायित्व होगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 26(1)(जी) के अधीन उच्चतर शैक्षिक संस्थानों में रैगिंग के आतंक पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजीसी की विनियमन।
रैगिंग की रोकथाम के लिए संस्थान द्वारा उपाय अपनाए गए हैं।
1. यह सूचित करते हुए लिखित सूचना प्रदर्शित की गई है कि संस्थान में रैगिंग पर पूर्ण प्रतिबंध है।
2. जिस किसी को रैगिंग/ सक्रिय या असक्रिय रूप से रैगिंग करने के लिए उकसाने का दोषी या रैगिंग को बढ़ावा देने के लिए किसी साजिश का हिस्सा पाया जाएगा, उसे इन विनियमनों के अनुसार और साथ ही वर्तमान लागू दंड विधि के उपबंधों के अधीन दण्डित किया जाएगा।
3. निम्न व्यक्ति महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में रैगिंग प्रतिरोधी समिति के सदस्य हैं:
4. अनुशासनात्मक संसाधन समिति. (डीआरसी) आर.ए.के नर्सिंग महाविद्यालय
क्रम सं
|
नाम
|
|
1.
|
श्रीमती संतोष मेहता
(प्रभारी प्रधानाचार्या)
|
सदस्य
|
2.
|
डॉ (श्रीमती) हरिंदरजीत गोयल
|
सदस्य
|
3.
|
डॉ (श्रीमती) मौली बाबु
(वरिष्ठ लेक्चरर)
|
अध्यक्ष
(डीआरपी)
|
4.
|
श्रीमती डेज़ी थॉमस
(वरिष्ठ शिक्षिका)
|
सदस्य
|
5.
|
श्रीमती सरिता
(शिक्षिका)
|
सदस्य
|
6.
|
श्रीमती मधुमिता देव
(शिक्षिका)
|
सदस्य
|
7.
|
श्रीमती आर शिवकामी
(पोषणविद)
|
सदस्य
|
8.
|
श्रीमती अनुग्रह मिल्टन
(शिक्षिका)
|
सदस्य
|
9.
|
श्रीमती गीता राजकुमार
(शिक्षिका)
|
सदस्य
|
10.
|
श्रीमती कल्पना मौर्य,
(नैदानिक अनुदेशक)
|
सदस्य
|
11.
|
श्रीमती डी शांति
(नैदानिक अनुदेशक)
|
सदस्य
|
12.
|
श्रीमती उषा शंतल
(नैदानिक अनुदेशक)
|
सदस्य
|
13
|
श्रीमती अर्चना माजू
(नैदानिक अनुदेशक)
|
सदस्य
|
14.
|
श्रीमती राखी सिंगला
(होम सिस्टर)
|
सदस्य
|
15.
|
श्रीमती शलिका ग्रेवाल
(सहायक होम सिस्टर)
|
सदस्य
|
फोन न.
संयुक्त नियंत्रण कक्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय,
|
27667221
|
रैगिंग प्रतिरोधी हेल्प लाइन
|
1800-1805522
|
ई-मेल-helpline@antiragging.net
|
|
|
4. आवेदक निम्न तैयार करेगा और जमा करेगा:
(क) विद्यार्थी द्वारा एक हलफनामा (अनुलग्नक I, पृष्ठ 35 देखें).
(ख) माता-पिता/ अभिभावक द्वारा एक हलफनामा (अनुलग्नक.II, पृष्ठ 37 देखें)
अनुलग्नक I और अनुलग्नक II की उपर्युक्त विषय-वस्तु प्रत्येक 10 की मुहरबंद कागज़ पर टाइप/ प्रिंट की जानी चाहिए, जो केवल दाखिले के बाद पंजीकरण के दिन इस संबंध में जमा किया जाएगा कि विद्यार्थी और माता-पिता ने इन विनियमनों का प्रतिबंध पढ़ा और समझा है और रैगिंग के प्रतिबंध और दंड विधि और साथ ही इन विनियमनों दोनों के अधीन विनिर्दिष्ट दंड से अवगत हैं।